Email :- vmentoracademy@gmail.com
Mobile No :- +918290909894, +918560802002
Address :- Near Chandra Mahal Garden, Agra Road Jaipur, 302031, India

Wednesday 14 June 2017

1 मई से 31 मई तक समसामयिकी ( ALL EXAM Special )

Today's Current : 1, May
👉मजदूर /श्रम दिवस मनाया जाता है?
# 1, मई
👉 भारत द्वारा 5 मई 2017 को छोडे़ जा रहे उपग्रह का नाम जो पडो़सी देशों के लिए दूरसंचार, टेलीमेडिसीन, टेलीएजुकेशन आदि सुविधा उपलब्ध कराएगा?
#दक्षिण एशिया उपग्रह (G-SAT-9)
👉देश का पहला इको-फ्रेंडली रिफाइनरी स्थापित की जा रही है?
#बाड़मेर (राजस्थान )

👉राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) ने किस झील के आस-पास के औद्योगिक ईकाईयों को बंद करने का आदेश दिया है?
#बेलंदूर ( कर्नाटक )
👉वित्त मंत्रालय द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि पर कितने प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा की है?
# 8.65%
👉किस क्रिकेट खिलाड़ी ने हाल में ही टी-20 क्रिकेट में दस हजार रन पूरे किए हैं?
#क्रिस गेल
👉हाल में वैज्ञानिकों नें किस ग्रह पर "ग्रेट कोल्ड स्पाट" खोजा है?
#वृहस्पति
👉किस प्रसिद्ध अमेरिकी कंपनी को भारतीय रिजर्व बैंक ने पेमेंट वालेट शुरू करने की अनुमति प्रदान की है?
#अमेजन
👉केंद्र सरकार द्वारा "वर्चुअल करेंसी " लागू करने के संभावनाओं पर गठित समिति के अध्यक्ष है?
#शक्तिकांत दास
👉हाल में अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान के आईएसआईएस ठिकाने पर गिराये गयसबसे बड़े गैर परमाणु बंम का नाम है?
#GBU-43
👉मनचलों के खिलाफ" आपरेशन दुर्गा " अभियान चलाने वाला राज्य है?
#हरियाणा
👉"गांधी इन चंपारण "किसकी रचना है?
#दीनानाथ तेंदुलकर
🎯 Today's current : 2, May
👉नेहरु पर्वतारोहण संस्थान(NIM) स्थित है?
#उत्तरकाशी (उत्तराखंड )
👉 123 वाँ संविधान संशोधन संबंधित है?
#पिछड़ा वर्ग आयोग के पुनर्गठन से
👉चीनी वैज्ञानिकों द्वारा खोजा गया वह कवक जो प्लास्टिक को नष्ट करेगा?
#एस्पर्जिलस ट्यूबेंसिस
👉भारतीय मूल की वह महिला जिसे हाल में लंदन की पहली अश्वेत महिला को जज नियुक्त किया गया?
#अनुजा
👉भारत का नियंत्रक महालेखा परीक्षक नियुक्त किया गया है?
#एंथनी लियानजुआला को
👉एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मृत्युदंड देने वाले देश है?
#चीन >ईरान >सऊदी अरब
👉साहित्य क्षेत्र का पुलित्जर पुरस्कार 2017 दिया गया है?
#कोल्सन ह्वाइटहेड
👉64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2017 का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व अभिनेत्री का पुरस्कार क्रमशः दिया गया है?
#अक्षय कुमार, सुरभि
👉वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज 2017 दिया गया है?
#दावित ईसाक
👉19वाँ राष्ट्रमंडल वानिकी सम्मेलन आयोजित किया गया?
#देहरादून
👉नालंदा विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है?
#सुनैना सिंह
👉"मास्टर आफ मास्टर्स " किसकी रचना है?
#उस्ताद अमजद अली खान (सरोद वादक)
👉केला अनुसंधान केंद्र स्थापित किया गया है?
#वैशाली (बिहार )
👉NSSO रिपोर्ट 2017 के अनुसार भारत के कितने प्रतिशत बच्चे एनीमिया के शिकार हैं?
# 58.49%
👉भारत में टी.बी. उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है?
# 2025 ई0 तक
👉दक्षिणी कोरिया का वह इस्पात कंपनी जिसके साथ समझौता ओडिशा सरकार ने रद्द कर दिया?
#पोस्को ( POSCO)
🎯Today's Current : 3 May
👉विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है?
#3मई को
👉अपना वित्तीय वर्ष जनवरी से दिसंबर करने वाला भारत का प्रथम राज्य है?
#मध्यप्रदेश
👉उत्तरप्रदेश सरकार ने किस तिथि को उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया है?
#24 जनवरी
👉विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता व देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है?
#विद्या वीरता
👉ट्रांसफॉर्मेटिव चीफ मिनिस्टर का पुरस्कार दिया गया है?
#चंद्रबाबू नायडू
👉हाइपोग्लाइसीमिया संबंधित है?
#रक्त में शर्करा की मात्रा सामान्य से कम हो जाना
👉सामान्य से कितने प्रतिशत कम वर्षा होने पर अनावृष्टि की स्थिति मानी जाती है?
#19%
👉भारत में औसत वर्षा होती है?
# 110 सेंटीमीटर
👉भारत में बाट-माप संग्रहालय स्थित है?
#कर्नाटक
👉फीफा अंडर-17 का विश्वकप आयोजित किया जा रहा है?
#भारत में
👉यू. एन. रिपोर्ट ने वर्ष 2018 में भारत में आर्थिक विकास का अनुमान लगाया है?
# 7.5%
👉रियल एस्टेट रेगुलेशन एक्ट 2016 पूरे भारत में लागू हो गया है?
#1मई 2017 से
👉खाद्य सुरक्षा तथा मानक अधिनियम पारित हुआ था?
#2006 में
🎯Today's current : 4 May
👉विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे पुल बनाया जा रहा है?
#चिनाब नदी (जम्मू-कश्मीर )
👉 केंद्र सरकार नें 2022 तक संपूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य बदलकर कर दिया है?
#2018
👉राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) के प्रमुख हैं?
#स्वतंत्र कुमार
👉आवश्यक वस्तु अधिनियम (ECA) पारित हुआ था?
#1955
👉एशिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी रजा खाँ लाइब्रेरी स्थित है?
#रामपुर (उत्तरप्रदेश )
👉इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टीटयूट स्थित है?
#बरेली (उत्तरप्रदेश )
👉"हाफ गर्लफ्रेंड "किसकी रचना है?
#चेतन भगत
👉विश्व की पहली क्वांटम गणना मशीन का निर्माण किया है?
#चीन
👉ग्लोबल फाइनेंशियल इंटेग्रिटी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2005 से 2014 के बीच भारत में आने वाला कुल कालाधन है?
#770 अरब डालर
👉"हनी ट्रैप" क्या है?
#गोपनीय जानकारी प्राप्त करने या ब्लैकमेलिंग के लिए रोमांटिक संबंध बनाना
🎯Today's currents : 5th May
👉क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया द्वारा जारी स्वच्छता सूची 2017 के अनुसार भारत का सबसे स्वच्छ तथा गंदा शहर क्रमशः है?
#इंदौर तथा गोंडा
👉5 मई 2017 को भारत द्वारा छोड़े जा रहे दक्षिण एशिया संचार उपग्रह (G-SAT-9) में सार्क (SAARC) का कौन सा देश शामिल नहीं है?
#पाकिस्तान
👉स्वच्छ भारत अभियान के तहत बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के लिए 15 भाषाओँ में प्रकाशित "स्वच्छ जंगल की कहानी : दादी की जुबानी "के लेखक है?
#डा.मधु पंत
👉इविन(eVIN) संबंधित है?
#टीके की उपलब्धता की जानकारी
(eVIN-electronic vaccine intelligence network)
👉मुल्ला पेरियार बाँध से संबंधित विवाद किन दो राज्यों के बीच है?
#तमिलनाडु तथा केरल
👉एशियाई डेवलेपमेंट बैंक (ADB) के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में भारत के आर्थिक विकास का अनुमान व्यक्त किया है?
#7.4%
👉संपदा( SAMPADA) स्कीम संबंधित है?
#कृषि तथा समुद्री उत्पाद संवर्द्धन क्लस्टर
👉इंदिरा गांधी जुओलाॅजिकल पार्क स्थित है?
#विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश )
🎯Today's current : 6May
👉भारत में टेलिकॉम सेवा प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है?
#एअरटेल>वाडाफोन>आइडिया
👉स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में हिस्सा न लेने वाला भारत का एकमात्र राज्य है?
#प.बंगाल
👉रिजर्व बैंक द्वारा साइबर सुरक्षा के लिए गठित कमेटी है?
#मीना कमेटी
👉उच्चतम न्यायालय ने संविधान के किस अनुच्छेद के अनुपालन में सरकार को "एंटी टार्चर ला" बनाने का निर्देश दिया है?
#अनुच्छेद-21
👉"एज आफ एंगर : द हिस्ट्री आफ प्रजेंट " के लेखक है?
#पंकज मिश्र
👉निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की सजा देने वाले पीठ में शामिल जज हैं?
#न्यायमूर्ति दीपक मिश्र, भानुमति, अशोक भूषण
🎯Today's current : 7th May
👉भारत में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की आबादी है?
# 9%
👉चीन से आयात वह कीटनाशी रसायन जिसका दिल्ली में एक कंटेनर से रिसाव के कारण पाँच सौ से अधिक स्कूली छात्राएं बीमार पड़ गयीं?
#क्लोरो मिथाइल पीरिडीन
👉उत्तरप्रदेश की वर्तमान विधानसभा है?
# 17वीं
👉क्रेडिट /डेबिट कार्ड से भुगतान की स्थिति में बैंकों द्वारा वसूला गया शुल्क कहलाता है?
#मर्चेंट डिस्काउंट रेट(MDR)
👉भारत की प्रथम महिला न्यायाधीश /मुख्य न्यायाधीश (उच्च न्यायालय ) जिनकी हाल में मृत्यु हो गयी?
#न्यायमूर्ति लीला सेठ
👉विमुद्रीकरण के पश्चात एकत्रित पुराने नोट को नष्ट करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाया गया अभियान है?
#आपरेशन श्रेडेड नोट्स
👉किस राज्य ने विवाह पर अपव्यय पर प्रतिबंध लगा दिया है?
#जम्मू-कश्मीर
👉हिमाचल प्रदेश ने शिमला के अलावा किस शहर को अपना दूसरी राजधानी घोषित किया है?
#धर्मशाला
(महाराष्ट्र-मुंबई, नागपुर
जम्मू-कश्मीर -श्रीनगर, जम्मू)
👉संविधान के किस अनुच्छेद के अनुपालन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली लागू किया गया है?
#अनुच्छेद -47
👉"आन बैलेंस "किसकी रचना है?
#न्यायमूर्ति लीला सेठ
🎯Today's current : 8 May
👉विश्व थैलासीमिया दिवस मनाया जाता है?
# 8 मई
👉सुल्तान अजलान शाह हाकी प्रतियोगिता 2017 जीता है?
#ब्रिटेन
👉रिपोर्ट्स विदाउट वार्डर द्वारा जारी "प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2017 " में भारत का स्थान है?
# 136 वाँ
👉जर्मनी द्वारा विश्व का सबसे बड़ा कृत्रिम सूर्य का निर्माण किया गया है?
#सिनलाइट
👉भारत में सर्वाधिक पवन उर्जा का उत्पादन होता है?
#आंध्रप्रदेश >गुजरात >कर्नाटक
👉हाल में फ्रांस का सबसे युवा राष्ट्रपति चुना गया है?
#इमैनुअल मैक्रोन
👉 " वी द चिल्ड्रेन आफ इंडिया " किसकी रचना है?
# न्यायमूर्ति लीला सेठ
👉जीवन की संभावनाओं वाला एक नया सौरमंडल खोजा गया है?
#ट्रैपिस्ट
👉 एशियाई विकास बैंक (ADB)ने भारत के किस स्थान पर अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है?
#नयी दिल्ली
👉विश्व प्रसन्नता सूचकांक 2017 में भारत का स्थान है?
# 122 वाँ
🎯 Today's current : 9th May
👉"आपरेशन मेघदूत" संबंधित है?
#सियाचिन ग्लेशियर पर कब्जे से
👉हाल में भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग का अध्यक्ष चुना गया है?
#संयुक्त राष्ट्र पर्यावास
👉देश का पहला जैव रिफाइनरी संयत्र स्थापित किया जा रहा है?
#पुणे
👉थीन बाँध (शाहपुर -कंडी) परियोजना संबंधित विवाद किन दो राज्यों के बीच है?
#पंजाब व जम्मू-कश्मीर
👉लोटस प्रोजेक्ट संबंधित है?
#शहरी क्षेत्र में नालों के सफाई से
👉कलकत्ता उच्च न्यायालय के किस न्यायाधीश ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित सात अन्य न्यायाधीशों को पाँच वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई?
#जस्टिस चिन्नास्वामी करकरन
👉निर्वाचित तिब्बती सरकार की राजधानी है?
#मैक्लोडगंज, धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश )
👉एक बैरल में कितने लीटर होता है?
# 159 लीटर
👉किस देश ने हाल में ही 23 भारतीय उत्पादों के व्यापार प्रतिबंध लगा दिया है?
#अमेरिका
👉"माई जर्नी टू कनेक्ट इंडिया " किसकी रचना है?
#सैम पित्रोदा
🎯Today's current : 10 th May
👉वह भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी जिसने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज की है?
#झूलन गोस्वामी
👉किशोरियों से संबंधित "तेजस्विनी" योजना शुरू करने वाला राज्य है?
#झारखंड
👉उत्तरप्रदेश के वर्तमान 17वीं विधानसभा में कुल कितनी महिलाएँ निर्वाचित हुई है?
#38
👉दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति चुने गये हैं?
#मून जे
👉अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(IMF) ने वर्ष 2018-19 में भारत में विकास दर का अनुमान लगाया है?
# 7.7%
👉"राजयोग : स्वरूप एवं साधना " किसकी रचना है?
#योगी आदित्य नाथ(मुख्यमंत्री, उ0प्र0)
👉अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 2017 आयोजित किया गया?
#नालंदा (बिहार )
👉कच्चा तीवू विवाद भारत का किस देश के साथ है?
#श्रीलंका
👉भारतीय रेलवे का पहला स्टेशन जिसका प्रबंधन नीजी हाथों में सौंपा गया है?
#हबीबगंज (भोपाल )
👉मोबाइल टावर से निकलने वाले विकिरण का पता करने के लिए दूरसंचार द्वारा शुरू किया गया पोर्टल है?
#तरंग संचार
🎯Today's current : 11, May
👉कृषि मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में सत्र 2016-17 में कुल खाद्यान्न उत्पादन का अग्रिम अनुमान लगाया है?
# 273.3 मिलियन टन
👉उत्तरप्रदेश सरकार ने किन दो शहरों को नगर निगम घोषित किया है?
# अयोध्या तथ मथुरा
👉"नोमैडिक एलीफैंट" नाम से भारत ने किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास किया?
#मंगोलिया
👉बच्चों में होने वाली वह बीमारी जो अधिकतम 15 वर्ष की आयु तक वृद्धावस्था प्राप्त कर मृत्यु प्राप्त हो जाती है?
#प्रोजेरिया
👉भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या है?
# 24
👉हाल में भारत आने वाले कनाडा के जस्टिन बीबर का संबंध है?
#पाॅप सिंगर
👉स्टार कछुओं के संरक्षण को लेकर चर्चा में रहने वाले चिन्नार वन्य जीव अभयारण्य स्थित है?
#इदुक्की (केरल )
👉"होप इन ए चैलेंज्ड डेमोक्रेसी " किसकी रचना है?
#डाॅ. अश्वनी कुमार
🎯Today's current: 12, May
👉संयुक्त राष्ट्र वैशाख दिवस समारोह 2017 का आयोजन स्थल है?
#कोलंबो ( श्रीलंका )
👉संयुक्त राष्ट्र वैशाख दिवस समारोह का मूल थीम है?
#सामाजिक न्याय व सतत् शांति
👉अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय स्थित है?
#हेग (नीदरलैंड या हालैंड )
👉दूरसंचार नियामक संस्था है?
#ट्राई
(TRAI-Telecom Regulatory Authority of India )
👉अल-नीनो तथा ला-नीना समुद्री जलधाराएँ भारत को किस रूप में प्रभावित करतीं हैं?
#मानसून की अनियमितता
👉गंगा, यमुना के अतिरिक्त किस नदी को जीवित मानव का दर्जा दिये जाने की घोषणा की गई है?
#नर्मदा
👉ग्रेट इंडियन बस्टर्ड पंछी के संरक्षण तथा प्रजनन के लिए केंद्र स्थापित किया जा रहा है?
#कोटा (राजस्थान )
👉भारत से टी.बी. का पूर्णतया उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है?
#2025
👉"द लास्ट सनसेट" किसकी रचना है?
#कैप्टन अमरेन्दर सिंह (मुख्यमंत्री, पंजाब, महाराजा रणजीत सिंह के बारे में )
🎯Today's current : 13, May
👉ग्लोबल फायर पावर के अनुसार विश्व के सबसे ताकतवर सेना के ताजा रैंकिंग में भारत का स्थान है?
#चौथा
👉डर्बी है?
#हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
👉विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा हिपेटाइटिस रोकने के लिए किसे दक्षिण-पूर्व एशिया का गुडविल अम्बेस्डर नियुक्त किया गया है?
#अमिताभ बच्चन
👉वर्तमान समय में भारत में राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय दल क्रमशः हैं?
# 7 तथा 48
👉"नेशनल हेराल्ड " नामक समाचार पत्र किसने प्रारंभ किया था?
#पं.जवाहर लाल नेहरु
👉दीर्घकालिक बेरोजगारी कहलाती है यदि किसी व्यक्ति को लगातार कितने समय के लिए काम नहीं मिलता?
#27 सप्ताह
👉राष्ट्रीय आय के गणना के साथ-साथ थोक मूल्य सूचकांक, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का आधार वर्ष निर्धारित किया गया है?
#वर्ष 2011-12
👉कृषि संबधी समस्याओं के हल के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया बेब-पोर्टल है?
#ई-कृषि संवाद
👉"VVPAT" किसका संक्षिप्त रूप है?
#Voter-Verified Paper Audit Trail
👉"आई डेयर " किसकी रचना है?
#किरण वेदी (उप राज्यपाल, पांडिचेरी)
🎯Today's Current 14, May
👉वह कम्पयूटर वायरस जिसने 100 से अधिक देशों के कम्पयूटर व्यवस्था को ठप कर दिया है
#रेनसमवेयर साफ्टवेयर तथा वान्नाक्राई वायरस
👉वह भारतीय जिसे फीफा(FIFA-Federation International de Football Association ) के गवर्नेंस कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
#जस्टिस मुकुल मुद्गल
👉आतंकियों के खिलाफ सेना का एक्शन प्लान है?
#आबादी में घेरो जंगल में मारो
👉वह देश जिसने रवींद्रनाथ टैगोर के 156 वीं जयंती पर विशेष समारोह का आयोजन किया?
#मिश्र
👉वन बेल्ट वन रोड परियोजना (OBOR) के माध्यम से 68 देशों को जोड़कर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर अपना प्रभाव स्थापित करने की योजना शुरू की है?
#चीन
👉किस भारतीय शासक ने चीन के प्रसिद्ध सिल्क रूट पर अधिकार किया था?
#कनिष्क
👉भारत में गरीबी मापने का वर्तमान आधार है?
#रंगराजन समिति की सिफारिशें
👉रंगराजन समिति के आधार पर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा निर्धारण हेतु
प्रतिमाह प्रतिव्यक्ति उपभोग की सीमा है?
# ₹ 972 तथा ₹1407
👉"माई कंट्री माई लाइफ" किसकी रचना है?
#लालकृष्ण आडवाणी
🎯Today's current : 15 May
👉विश्व परिवार दिवस मनाया जाता है?
#15 मई
👉प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना किस मंत्रालय के तहत चलाई जा रही है?
#पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय
👉भारत तथा चीन के बीच पंचशील समझौता कब हुआ था?
# 28 जून 1954
👉कम्प्यूटर वायरस होता है?
# इलेक्ट्रानिक कोड
👉विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल में किस देश में इबोला वायरस फैलने की घोषणा की है?
#कांगो
👉पीसीवी वैक्सीन किस बीमारी के बचाव के लिए दी जाती है?
#न्यूमोनिया तथा मेनिनजाइटिस
(पीसीवी-न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन )
👉वर्तमान समय में संयुक्त राष्ट्र संघ के कुल सदस्यों की संख्या है?
# 193
👉हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लेबोरेटरी स्थित है?
#भोपाल (मध्यप्रदेश )
👉अबतक भारत में कितनी बार रुपये का अवमूल्यन किया गया है?
#तीन बार
👉"द चाइनीज बिट्रायल " किसकी रचना है?
#वी.एन.मलिक
🎯Today's current : 16 मई
👉112 फीट ऊँची आदि योगी की प्रतिमा जिसे गिनिज बुक रिकार्ड में शामिल किया गया, स्थित है?
#कोयंबटूर, तमिलनाडु
👉निर्वाचन आयोग का वह कार्यक्रम जिसके तहत ईवीएम मशीन को हैक/टेंपर करने की चुनौती दी गयी है?
#हैकेथान
👉दुधारू पशुओं के यूआईडी पहिचान तथा राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया गया कार्यक्रम है?
#पशुधन संजीवनी
👉रियांग(ब्रू) जनजाति जिसे अपने मूल आवास में पुनर्वास के लिए सरकार ने योजना बनाई है, पाई जाती है?
#मिजोरम
👉मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी इंडिया रैंकिंग 2017 के अनुसार भारत का शीर्ष शैक्षणिक संस्थान है?
#इंडियन इंस्टीटयूट आफ सांइस, बेंगलूर
👉यूनेस्को द्वारा वर्ष 2018 के लिए विश्व पुस्तक राजधानी घोषित किया है?
#एथेंस (यूनान की राजधानी )
👉हाल में इंडियन इंस्टीटयूट आफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्थापित किया गया है?
#विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश )
👉वह देश जिसके साथ भारत की सबसे लंबी सीमा रेखा जुड़ी है?
#बांग्लादेश
👉भारतीय रेल से संबंधित समस्त सूचनाएं प्राप्त करने के लिए जारी एप है?
#हिंद रेल (Hind Rail)
👉"द आर्ट आफ डील " किसकी रचना है?
#डोनाल्ड ट्रंप (राष्ट्रपति,अमेरिका )
🎯Today's current : 17 मई
👉विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है?
# 17 मई
👉हाल में किस देश में हैजा फैलने की वजह से राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गई है?
#यमन
👉विश्व का सर्वाधिक व्यस्तम् हवाईअड्डा घोषित किया गया है?
#मुंबई
👉भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने एकदिवसीय मैंचो का दूसरा सर्वाधिक 188 रन की पारी खेली,इसका विश्व रिकार्ड किसके नाम है?
#बेलिंडा क्लार्क, आस्ट्रेलिया, 229 रन
👉भारत की नदियाँ जो भ्रंश घाटी(Rift Vally) से होकर गुजरती है?
#नर्मदा, ताप्ती,दामोदर
👉उत्तरप्रदेश सरकार ने किसानों का कुल कितना ऋण माफ किया है?
#₹36,359 करोड़
👉देश के सबसे बड़े उच्च न्यायालय इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्वीकृत न्यायाधीशों की संख्या है?
# 160
👉विगत वर्ष की तुलना में वर्ष 2016-17 में केंद्र सरकार के राजस्व संग्रह में वृद्घि हुई है?
# 18%
👉केंद्र सरकार के 15 वर्षीय दृष्टिकोण में विकास दर का औसत लक्ष्य रखा गया है?
# 8%
👉 " द पास्ट बीफोर अस" किसकी रचना है?
#रोमिला थापर
🎯Today's current : 18 May
👉आईआरसीटीसी द्वारा कराये गये सर्वेक्षण, 2017 में भारत का सबसे स्वच्छ तथा गंदा रेलवे स्टेशन क्रमशः है?
#विशाखापट्टनम तथा जोगबनी
👉फोर्ब्स द्वारा जारी गेमचेंजर्स व्यक्ति की सूची में विश्व में प्रथम स्थान पर है?
#मुकेश अंबानी
👉जीएसटी में समाहित करों की संख्या है?
# 17
👉वह डिजिटल वालेट कंपनी जिसे भारतीय रिजर्व बैंक ने पेमेंट बैंक का दर्जा दिया है?
#पेटीएम
👉वस्तु एवं सेवा कर (GST) को लागू करने वाला विश्व का प्रथम देश है?
#फ्रांस (1954)
👉ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क स्थित है?
#कुल्लू, हिमाचलप्रदेश
👉"स्माइल बुद्धा" संबंधित है?
#पोखरन परमाणु परीक्षण, 1974
👉केंद्र सरकार द्वारा लागू "15 वर्षीय दृष्टिकोण " की अवधि है?
#2017-18 से 2031-32
👉पशुधन संजीवनी के तहत पशुओं को उपलब्ध कराया गया स्वास्थ्य कार्ड है?
#नकुल स्वास्थ्य कार्ड
👉"टू अ हंगर फ्री वर्ल्ड " किसकी रचना है?
#डा.एम.एस.स्वामीनाथन
🎯Today's Current : 19 May
👉वियना संधि के किस अनुच्छेद के तहत किसी देश के नागरिकों को दूसरे देश में कैद की स्थिति में संपर्क करने व बचाव के लिए कानूनी मदद मुहैया कराने का प्रावधान है?
#अनुच्छेद-36
👉जीएसटी की सर्वोच्च दर है?
# 28%
👉अंतरिक्ष क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित डैन डेविड पुरस्कार 2017 दिया गया?
#श्रीनिवास कुलकर्णी
👉उत्तरप्रदेश के एंटी रोमियो दल का नाम बदलकर रखा गया है?
#नारी सुरक्षा बल
👉नाटो का गठन हुआ था?
#1949 ई0
👉पूर्वोत्तर भारत में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान स्थापित किया जा रहा है?
#धेमाजी, असम
👉वह देश जो भारत में स्मार्ट सिटी के विकास में गहरी रूचि दिखाई है?
#स्वीडन
👉भारत में उर्जा के प्रमुख स्रोत है?
#तापीय >जल विद्युत >नवीकृत>परमाणु
👉तितलियों के लिए प्रसिद्ध वन्य जीव अभयारण्य है?
#बानेरघट्टा (कर्नाटक )
👉"द कंट्री आफ फर्स्ट ब्यायज" किसकी रचना है?
#अमर्त्य सेन
🎯Today's Current : 20 May
👉पेटीएम पेमेंट बैंक की सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
#रेनू सती
👉नेशनल जियो रिसर्च के नवीनतम शोध के अनुसार सिंधु सभ्यता के पतन का कारण था?
 #सूखा
👉श्वेत तथा नीली क्रांति का संबंध क्रमशः है?
#दुग्ध तथा मछली
👉भारत में प्रतिव्यक्ति दुग्ध की उपलब्धता है?
# 337 ग्राम
👉चीन से भारत के कितने राज्यों की सीमा जुड़ी हुई है?
# 5
👉सिक्किम में स्थित दर्रे हैं?
#नाथूला, जेलेपला
👉फ्यूचर ग्रुप द्वारा विभिन्न शहरों में स्थापित "BIG BAZAR " के संस्थापक है?
#किशोर बियानी
👉प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट अधिनियम के तहत प्लास्टिक थैलियों की अनुमन्य न्यूनतम मोटाई है?
# 50 माइक्रोन
👉"इंडियन बाईचांस" किसकी रचना है?
#अमित दास गुप्ता
🎯Today's Current : 21 मई
👉सांस्कृतिक विविधता दिवस मनाया जाता है?
# 21 मई को
👉अमेरिका ने किस देश के साथ अबतक का सबसे बड़ा 110 अरब डालर का हथियार सौदा किया है?
#सऊदी अरब
👉ईरान के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए है?
#हसन रूहानी
👉वह समिति जिसने भारत में जीएसटी लागू करने की सिफारिश की थी?
#विजय केलकर समिति
👉वह भारतीय महिला जो एवरेस्ट शिखर पर पाँच बार चढने में सफलता प्राप्त की?
#अंशू जानसेन्पा
👉संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल को विधानसभा/विधानपरिषद में अभिभाषण तथा संदेश भेजने का अधिकार है?
#अनुच्छेद -175
👉ब्रिक्स का 9वाँ शिखर सम्मेलन सितम्बर 2017 में प्रस्तावित है?
#शियामिन( चीन )
👉अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. में डी. सी. का तात्पर्य है?
#डिस्ट्रिक्ट आफ कोलंबिया
👉मछली उत्पादन में अग्रणी राज्य है?
#आंध्रप्रदेश >गुजरात >केरल>तमिलनाडु
👉"मेटाफिजिक्स : मोराल्स एंड पालिटिक्स " किसकी रचना है?
#अमल कुमार मुखोपाध्याय
🎯Today's Current : 22 May
👉नासा(NASA) द्वारा अंतरिक्ष में खोजा गया वह जीवाणु जिसका नाम डा.एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है?
#सोलीबैकिलस कलामी
👉भारतीय सेना के जवान जिन्हे मरणोपरांत संयुक्त राष्ट्र पदक डैग हैमरशोल्ड पुरस्कार 2017 दिया गया?
#रविकुमार, वृजेश थापा
👉प्रस्तावित जीएसटी में कुल कितने प्रकार की दरें है?
# पाँच (0, 5, 12, 18, 28)
👉माधव चिताले कमेटी का संबंध है?
#गंगा नदी से गाद निकालने के संबंध में
👉वर्ल्ड हैपीनेस इंडेक्स 2017 में भारत का स्थान है?
#122 वाँ
👉आईपीएल-10 के विजेता तथा उपविजेता क्रमशः है?
#मुंबई इंडियन / राइजिंग पुणे
👉आईपीएल-10 में सर्वाधिक रन(ओरेंज कैप) तथा सर्वाधिक विकेट(पर्पल कैप) प्राप्त करने वाले खिलाड़ी क्रमशः है?
#डेविड वार्नर (641रन),
भुवनेश्वर कुमार (26 विकेट )
👉हाल में वांगनुई नदी न्यूज़ीलैंड की जीवित ईकाई घोषित की गई, इसे कौन सी जनजाति अपना पूर्वज तथा देवता मानती है?
#माओरी
👉फुटबाल फेडरेशन कप 2017 के विजेता/उपविजेता क्रमशः है?
#बेंगलूरू एफसी / मोहनबगान
👉"द क्वेस्ट फार ए वर्ल्ड विदाउट हंगर" किसकी रचना है?
#डा.एम.एस.स्वामिनाथन
🎯Today's current : 23 May
👉भारत के सहयोग से ईरान में विकसित किये जा रहे चाबहार बंदरगाह को भारत के किस बंदरगाह से जोडा़ जायेगा?
#कांधला
👉हाईस्पीड (160 से 200 किमी./घंटा) तथा आधुनिक सुविधाओं से लैस "तेजस एक्सप्रेस" को किन दो स्टेशनों के बीच चलाया जायेगा?
#मुंबई सीएसटी से कर्माली(गोवा)
👉8 नवंबर 2016 से लागू नोटबंदी में कुल कितना कालाधन बाहर आया?
#₹23000 करोड़
👉हाल में सीरिया सरकार नें विद्रोहियों से निपटने के लिए किस रासायनिक गैस का प्रयोग किया?
#सरीन
👉भारत का सबसे लंबा केबल सेतु बनाया जा रहा है?
#नर्मदा नदी पर भडौ़च के पास (NH-8, अहमदाबाद मुंबई )
👉क्षय रोग (टीबी, तपेदिक ) के लिए उत्तरदायी जीवाणु है?
#माइक्रोबैक्टिरियम ट्यूबरकुलोसिस
👉आवश्यक वस्तु अधिनियम पारित हुआ?
#1955
👉अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित पुस्तक "मातोश्री" किसकी रचना है?
#सुमित्रा महाजन (स्पीकर )
🎯Today's Current : 24 May
👉विश्व का सर्वाधिक स्टेनलेस स्टील उत्पादक देश है?
#चीन >भारत >जापान
👉वर्तमान समय में भुगतान बैंकों की संख्या है?
#तीन (इंडियापोस्ट, एअरटेल, पेटीएम)
👉"प्रधानमंत्री जनधन योजना" का प्रारंभ हुआ था?
#28 अगस्त 2014
👉"राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन" का प्रारंभ हुआ था?
#अक्टूबर 2007
👉सचिन तेंदुलकर पर बनी बायोपिक फिल्म " सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स " के निर्देशक है?
 #जेम्स अर्स्किन
👉वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान "इंटरनेशनल प्रेसीडेंट अवार्ड 2017" किसे दिया गया?
#रोहन चक्रवर्ती (कार्टूनिस्ट )
👉"रिबूटिंग गवर्नमेंट" किसकी रचना है?
#नंदन नीलेकणी
🎯समसामयिक :25 मई
👉विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
#डा. टी.ए.घेब्रेयेसस
👉भारत का सबसे लंबा पूल बनाया जा रहा है?
#ढोला-सदिया ब्रीज(ब्रह्मपुत्र की सहायक लोहित नदी पर, असम)
👉स्वास्थ्य सेवा सूचकांक में भारत का स्थान है?
#154वाँ
👉होमलोन योजना "गृह सिद्धि" प्रारंभ किया है?
#एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस
👉राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
#गयारूल हसन
👉भारत का पहला नेशनल पार्क है?
#जिमकार्बेट,
👉केंद्र सरकार ने वर्ष 2017-18 के लिए गन्ने का उचित व लाभकारी मूल्य घोषित किया है?
#₹255/क्विंटल
👉"द हेरिटेज आफ दलित्स" किसकी रचना है?
#श्रीरविशंकर
🎯Today's current: 26 May
👉आपदा जोखिम न्यूनीकरण का वैश्विक मंच 2017 की बैठक हुई है?
#कानकुन(मेक्सिको)
👉केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सकल घरेलू उत्पाद का कितने प्रतिशत खर्च करने का निर्णय लिया है?
#2.5%
👉आर्कटिक उर्जा शिखर सम्मेलन 2017 आयोजित किया गया?
#फिनलैंड
👉भारत की वह झील जो कछुआ झील के नाम से जानी जाती है?
#हेजोंग झील (असम)
👉फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार भारत की सबसे बड़ी कंपनी है?
#रिलांयस >SBI>ONGC
👉रोहतांग दर्रा स्थित है?
#हिमाचल प्रदेश
👉डेंगू के लिए उत्तरदायी मच्छर है?
#एंडीज एजिप्टी
👉फाइनेंशियल टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने वाले देश हैं?
#भारत>चीन>अमेरिका
👉"मिशन इंद्रधनुष" का संबंध है?
#बच्चों का टीकाकरण
👉राष्ट्रीय महिला आयोग की वर्तमान अध्यक्ष हैं?
#श्रीमती ललिता कुमारमंगलम्
👉"मन की बात : ए सोशल रिवोल्यूशन आन रेडियो "पुस्तक के लेखक है?
#राजेश जैन
🎯Today's current : 27 May
👉भारत के सबसे लंबे 9.15 कि.मी. नदी पुल "ढोला-सदिया ब्रीज" का नाम किस गायक/संगीतकार के नाम पर रखा गया है?
#भूपेन हजारिका
👉स्टार्टअप कंपनियों के लिए नया मानक तय किया गया है?
#7वर्ष से कम की स्थापना या रजिस्ट्रेशन
₹25करोड़ से कम का टर्नओवर
👉वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व /भीड-भाड़ वाला शहर घोषित किया गया है?
#ढाका >मुंबई >मेडेलिन(कोलंबिया)
👉1978 में स्थापित यू.एन.हैबिटेट का मुख्यालय स्थित है?
#नैरोबी
👉"आपरेशन ब्लैकथंडर" संबंधित है?
#पंजाब में आतंकवाद खत्म करने से
👉नार्थ बटन, साउथ बटन, मिडल बटन आदि नाम से राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?
#अंडमान निकोबार द्वि.स.
👉"अंगोरा"नामक ऊन प्राप्त होता है?
#खरगोश से
👉"फाल्टलाइन : राइटिंग आन कान्फ्लिक्ट एंड रिजोल्यूशन" पुस्तक के लेखक है?
#केपीएस गिल
🎯Today's current: 28, May
👉भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद गाय, बछड़ों तथा अन्य दुधारू व उपयोगी पशुओं के परिरक्षण,नस्ल सुधार व उनके वध पर प्रतिषेध का प्रावधान करता है?
#अनुच्छेद-48
👉विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने भारत के किस राज्य में जीका वायरस पाये जाने की पुष्टि की है?
#गुजरात
👉जीका, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों के वाहक मच्छर की प्रजाति है?
#एडीज एजिप्टी
👉"जीरो वैली" स्थित है?
#अरूणाचल प्रदेश
👉NATO 2017 की बैठक हुई है?
#ब्रूशेल्स ( मुख्यालय भी)
👉भारत के किस खिलाड़ी को विश्व बैडमिंटन संघ का 4 वर्षो के लिए सदस्य चुना गया है?
#पी.वी.सिंधु
👉दंडकारण्य (किष्किंधा पर्वत ) स्थित है?
#बेल्लारी (कर्नाटक )
👉बिजली उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया गया ऐप है?
#SEWA
👉"मार्चिंग विद ए बिलियन:एनालिसिस मोदी गवर्नमेंट एट मिड टर्म " पुस्तक के लेखक है?
#उदय माहुरकर (पत्रकार )
🎯Today's Current : 29 May
👉देश का पहला अंडर रिवर टनल बनाया जा रहा है?
#हुगली नदी में
👉विश्व में सर्वाधिक बायोमेट्रिक तकनीक का इस्तेमाल करने वाला देश है?
#भारत
👉विश्व की सबसे ऊँची चोटी एवरेस्ट शिखर (8848मीटर) पर एडमंड हिलेरी (न्यूज़ीलैंड) तथा शेरपा तेनजिंग नोर्गे(नेपाली) ने कब सफलता प्राप्त की थी?
# 1953 (29,मई)
👉30 मई 2017 से प्रारंभ किया जाने वाला "दरवाज़ा बंद" अभियान संबंधित है?
#गाँवों में शौचालयों के प्रयोग को बढावा देने से
👉 भारत का अग्रणी लीची उत्पादक राज्य है?
#बिहार
👉अन्न भंडारण हेतु अन्न में कितने प्रतिशत से कम नमी होनी चाहिए?
# 12%
👉विश्व में सर्वाधिक वन पाया जाता है?
#ब्राजील >रूस>अमेरिका
👉वनाग्नि(दावानल) की सर्वाधिक घटना होती है?
#मिजोरम >असम>ओडिशा
👉"कनविनिएंस एक्शन" किसकी रचना है?
#प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
🎯Today's current : 30 May
👉पेरिस समझौते के तहत 2025 तक कितने प्रतिशत ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी करने का लक्ष्य रखा गया है?
# 28%
👉विश्व की सबसे बड़ी आप्टिकल इन्फ्रारेड दूरबीन स्थापित की जा रही है?
#चीली में
👉सर्वाधिक कार्बन उत्सर्जन करने वाला देश है?
#चीन
👉"वर्ल्ड फूड स्ट्रीट कांग्रेस 2017" का आयोजन स्थल है?
#मनीला (फिलीपींस )
👉"कृषि समुद्रीय प्रसंस्करण योजना" (संपदा) की शुरूआत की गई है?
#असम से
👉हाल में किस भारतीय को अंतर्राष्ट्रीय उर्वरक एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है?
#राकेश कपूर
👉होजागिरी नृत्य, टोंगघर, झूम खेती आदि से संबंधित जनजाति है?
#रियांग
👉भारत की पहली महिला खिलाड़ी जिसने अंतर्राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता है?
#सी.ए. भवानी देवी
👉भारत का पहला चालकरहित वैमानिकीय परीक्षण रेंज स्थापित किया जा रहा है?
#चित्रदुर्ग (कर्नाटक)
👉"मदर टेरेसा" किसकी रचना है?
#नवीन चावला (पूर्व-प्रमुख निर्वाचन आयुक्त )
🎯Today's current: 31 May
👉"विश्व तंबाकू निषेध दिवस" मनाया जाता है?
# 31 मई को

0 comments:

Post a Comment