• हॉलीवुड की जेम्स बॉन्ड फिल्म द स्पाई हू लव्ड मी में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता जिनका हाल ही में निधन हो गया – रोजर मूर
• मध्य प्रदेश सरकार ने भारत में हैप्पीनेस इंडेक्स बनाने के लिए इस तकनीकी संस्थान के साथ समझौता किया – आईआईटी खड़गपुर
• राजीव गांधी हत्याकांड के अभियुक्तों की मदद करने के आरोपी इस तांत्रिक का हाल ही में निधन हो गया – चंद्रास्वामी
• भारत का वह स्थान जहां दुर्लभ प्रजाति के इंडियन स्कीमर के प्रजनन स्थल की खोज की गयी – इलाहाबाद
• नील आर्मस्ट्रांग के सहयोगी रहे इस अन्तरिक्ष यात्री द्वारा चांद की सतह पर खींची गयी उनकी फोटो की नीलामी किया जाना तय किया गया है – बज़ एल्ड्रिन
• देसी गायों के संरक्षण हेतु तत्काल नीति तैयार करने हेतु केंद्र सरकार को जिस संस्था ने निर्देशित किया- राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल
• किसानों के डिजिटल लेनदेन हेतु किसानों की जिस संस्था ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ मिलकर को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड का शुभारम्भ किया- इफको
• केंद्र सरकार ने एयर इंडिया के गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक के पद पर जिस व्यक्ति को नियुक्त किया- सैय्यद जफर इस्लाम
• खादी उत्पादों की बिक्री हेतु खाड़ी ग्रामोद्योग ने जिस कम्पनी के साथ समझौता किया- आदित्य बिड़ला फैशन
• केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमवाई) के तहत चालू वित्त वर्ष 2017-18 में शहरों में जितने लाख घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया- 12
• भारत ने मिसाइल और डिफेंस सिस्टम्स की खरीद के लिए जिस देश की एयरोस्पेस इंडस्ट्री के साथ 630 मिलियन डॉलर का रक्षा समझौता किया है- इजरायल
• जिस राज्य सरकार ने कैब में स्पीड गवर्नरों को स्थापित करना अनिवार्य कर दिया है- दिल्ली
• वह देश जिसने डिफेंडिंग चैंपियन कनाडा को 2-1 से मात देकर 10वीं बार आइस हॉकी विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है- स्वीडन
• स्काउट्स एंड गाइड्स पर बनी उच्च स्तरीय समिति की अध्यक्षता जिसने की- हरीश मल्होत्रा
• भारत ने दक्षिण एशियाई जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कुल जितने स्वर्ण पदक जीते- 10
0 comments:
Post a Comment